Actor Kaise Bane? बॉलीवुड एक्टर कैसे बनें ?

कई लोगों का बॉलीवुड में कैरियर बनाने का सपना होता हैं। अगर आपने भी कभी एक्टर बनने का सपना देखा है, या ऐसा सोंचा हो की Actor kaise bane ?Acting kaise sikhe? Acting kaise kare ? तो आप भी 12 वीं या ग्रेजुएशन के बाद एक्टिंग कोर्स कर इस फील्ड में जा सकते हैं।

आज के समय के एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए पढा लिखा होना आवश्यक नही है। अगर आपकी एक्टिंग स्किल अच्छी है और शब्दों का उच्चारण सही तरीके से कर लेते है, साथ ही हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है, तो आप बिना एक्टिंग कोर्स किये ऑडिशन देकर फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। लेकिन एक्टिंग कोर्स करने के लिए आप कम से कम 12वीं पास हों।

Acting kaise sikhe, Acting kaise kare 

एक्टिंग कोर्स करने का आपको फायदा ये होगा कि आपको एक्टिंग फील्ड की अच्छी समझ हो जाएगी और वंहा पर आपको एक्टिंग करियर के लिए सही गाइडेंस भी मिलेगा। इसके अलावा फिल्म या टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन कैसे दिए जाते हैं, इसके बारे में भी प्रैक्टिस करायी जाती है। जिससे आप एक्टिंग और ऑडिशन की सही प्रैक्टिस कर फ़िल्म या टीवी सीरियल का आसानी से ऑडिशन क्रैक कर पाएंगे। चलिये अब हम आपको बताते है कि  Actor Kaise Bane? और एक्टिंग में करियर स्कोप क्या है। 

Career Scope in Bollywood Acting, Actor Kaise Bane

अगर फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग के कैरियर को बात करें, तो इस क्षेत्र में काफी अच्छा कैरियर स्कोप है। वो इसलिए क्योंकि आज के समय मे फ़िल्म इंडस्ट्री बहुत बड़ा बिजनेस का रूप ले चुका है। खासकर बॉलीवुड में तो प्रतिबर्ष अनेक फिल्मे बनती है। अगर आपके अंदर टैलेंट है, तो आप भी इन फिल्मों में एक्टिंग या रोल कर सकते हैं। इसके बाद अनेक प्रोडक्शन हाउस टीवी सीरियल का निर्माण करते हैं, आपको यंहा पर भी चांस मिल सकता है। इसके साथ ही साउथ सिनेमा और भोजपुरी सिनेमा में भी हाथ आजमा सकते हैं। 

आप विभिन्न टीवी शो होस्ट कर सकते हैं। एड फिल्म में काम कर सकते हैं। पिछले कुछ दशकों से फिल्म मेकिंग का काम बहुत तेजी से बढ़ा है। इसलिए यंहा पर एक्टरों के लिए काम के अवसर भी बढ़े है। अगर आप मे टैलेंट और एक्टिंग स्किल है, तो आप थोड़ा आसानी से काम पा सकते हैं।

Acting Course for Career in Acting, Actor Kaise Bane

आप अपनी एक्टिंग स्किल को इम्प्रूव करने के लिए एक्टिंग कोर्स कर सकते हैं। जिससे आपको एक्टिंग की बारीकियां भी समझ मे आ जाएंगी। एक्टिंग कोर्स पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनो तरह के होते हैं। पार्ट टाइम उन लोगो के लिए सही हैं, जो लोग पूरे दिन किसी अन्य काम मे व्यस्त रहते है। ऐसे में ये लोग सुबह और शाम किसी भी वक्त एक्टिंग की क्लास ले सकते हैं।

पार्ट टाइम एक्टिंग क्लास 2 से 3 घंटे की होती है। ये कोर्स 3 से 6 माह के होते है। इसके अलावा वीकेंड एक्टिंग कोर्स भी होते हैं जो सप्ताह में 3 से 4 दिन क्लास लगाते हैं। इसके लिए आप एक्टिंग के निम्न कोर्स जॉइन कर सकते हैं

Actor kaise bane, Acting Course कहां से करें 

  • डिप्लोमा इन एक्टिंग (6-12 माह) 
  • पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग (1-2 बर्ष)
  • फ़ास्ट ट्रैक डिप्लोमा इन एक्टिंग (6-12 माह)
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग (3-6 माह)
  • डिप्लोमा इन परफार्मिंग आर्ट्स (2 बर्ष)
  • डिप्लोमा इन ड्रामैटिक आर्ट्स (2-3 बर्ष)
  • बैचलर इन परफार्मिंग आर्ट्स (3 बर्ष)

Acting में काम कैसे मिलता है 

एक्टिंग के फील्ड में काम ऑडिशन के आधार पर मिलता है। यंहा पर किसी भी फ़िल्म या टीवी सीरियल में काम के लिये सबसे पहले आपको ऑडिशन देना होता है। ऑडिशन में आपको एक स्क्रिप्ट दी जाती है। जो आपको कैमरे के सामने बोलकर अपनी एक्टिंग की परफॉर्मेंस दिखा सकते हैं। अगर ऑडिशन आपने पास कर लिया तो ही आपको एक्टिंग में काम मिलता है। 

इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा ऑडिशन देने की कोशिश करें। जिससे आपको अपनी मिस्टेक पता चलती रहेंगी कि आपका सिलेक्शन क्यों नही हो रहा है। इस प्रकार आपकी गलतियां दूर होती जाएगी और आप एक दिन आसानी से एक्टिंग में काम पा जाएंगे। अकसर लोग यही गलती करते हैं, वे ऑडिशन देने से घबराते हैं। जब डरना और घबराना ही था, तो एक्टिंग फील्ड में क्यों आये। सिर्फ ग्लैमर को देखकर यंहा पर न आएं। अगर आपके अंदर एक्टिंग के प्रति जुनून है और आपको कैमरे के सामने बोलने से डर और घबराहट नही लगती है, तो ही आप एक्टिंग के फील्ड में आएं। डर और घबराहट की वजह से लोग ऑडिशन सही तरह नही दे पाते, जिस्की वजह से उनका किसी भी फ़िल्म या टीवी सीरियल में सेलेक्शन नही हो पाता है। 

आप आपने कैरियर की शुरुआत टीवी सीरियल या एड फिल्मो से भी कर सकते हैं क्योकि यंहा पर थोड़ा आसानी से एक्टिंग करने का मौका मिल जाता है। क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, सीआडी जिसे टीवी प्रोग्राम में तो हर एपिसोड के लिए नए चेहरे की तलाश रहती है। आप इनके प्रोडक्शन हाउस में ऑडिशन दें, यंहा पर कुछ आसानी से आप एक्टिंग करियर की शुरुआत हो सकती हैं।

Acting Audition के बारे में कैसे जाने

अब बात आती है कि आपको किसी भी फिल्म और टीवी सीरियल के ऑडिशन के बारे में कैसे पता चलेगा। इसके लिए आप कुछ अच्छे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन कर सकते हैं। मुम्बई में फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई ऐसे ग्रुप है, जो आपसे 400 से 500 रुपये ग्रुप मेंबर चार्ज लेते हैं और आपको एक्टिंग ऑडिशन की जानकारी देते रहते हैं। दूसरा तरीका ये है कि जब भी आप ऑडिशन देने जाये, तो अपने जैसे लोगों से बातचीत करें, एक दूसरे के नंबर ले, और एक दूसरे को ऑडिशन के जानकारी बाटें।

ऑडिशन की जानकारी पाने का तीसरा तरीका ये है कि आप फ़िल्म और टीवी प्रोडक्शन हाउस, कास्टिंग एजेंसी में कास्टिंग डायरेक्टर से संपर्क करें। कोशिश करें कि आप उनका कांटेक्ट नम्बर ले सकें। समय समय पर उनके कांटेक्ट करते रहे, जिससे आप ऑडिशन की जानकारी पा सकते हैं। फ़िल्म सिटी गोरेगांव, अंधेरी, आरामनागर इनफिनिटी मोल आदि जगहों पर काफी फ़िल्म और टीवी सीरियल के ऑडिशन होते हैं, आप यंहा भी संपर्क कर सकते हैं।

अन्य साधन Actor kaise bane 

इन सभी के अलावा कुछ अच्छे फेसबुक ग्रुप भी हैं, आप इनको जॉइन कर ऑडिशन की जानकारी पा सकते हैं। इस बात का जरूर ध्यान रखना कि कंही भी ऑडिशन की फीस नही होती है। अगर आपसे रजिस्ट्रेशन या किसी के नाम पर एक भी पैसा मांगा जाए, तो आप न दें। फ्रॉड लोगों की यही पहचान है। इसके अलावा आपको कुछ लोग ऐसे भी मिलेंगे, जोकी आपसे पैसे की डिमांड करेंगे और आपको किसी भी फ़िल्म या टीवी सीरियल में काम दिलाने का वादा करेंगे। अभी ये लोग आपसे बहुत चापलूसी करेंगे पैसे लेकर गायब हो जाएंगे। बस आप इतना ध्यान रखें, रुपए देकर आप किसी भी फ़िल्म या टीवी सीरियल में रोल नही पा सकते हैं। इसलिए दलालो के चक्कर मे न पड़े।

Leave a Comment