यदि आप एक एयर होस्टेस बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास पॉजिटिव एटीट्यूड होना चाहिए। मुस्कुराते हुए बात करने का तरीका, लोगों की मदद करने का स्वभाव के साथ आप में अच्छी कम्युनिकेशन स्किल भी होना बेहद जरूरी होता है। इसके साथ धैर्य होना भी बहुत जरूरी है। 12वीं के बाद आप एयर होस्टेस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकती हैं। एयर होस्टेस कोर्स करने के लिए भारत में कई इंस्टिट्यूट हैं। तो आइए आपको इस आर्टिकल में हम स्टेप बाय स्टेप Air Hostess kaise bane ? इसके बारे में बताएंगे ।
तीन प्रकार के कोर्स होते हैं
- सर्टिफिकेट कोर्स
- डिप्लोमा कोर्स
- डिग्री कोर्स
एयर होस्टेस बनने के लिए आयु सीमा
एयर होस्टेस बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 होनी चाहिए। इस पद को प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को डोमेस्टिक एयरलाइंस के साथ-साथ इंटरनेशनल एयरलाइंस में भी नौकरी करने का अवसर दिया जाता है।
हाइट कितनी होनी चाहिए
आपकी हाइट कम से कम 157.5 सेंटीमीटर हो। आपका स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए साथ ही परफेक्ट आईसाइट होना भी बेहद आवश्यक है। आपकी इंग्लिश, हिन्दी के अतिरिक्त अन्य विदेशी भाषाओं पर पकड़ हो तो ज्यादा अच्छा है ।
एयर होस्टेज की सैलरी
आमतौर पर एयर होस्टेस को शुरू में 25 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलती है। इसके बाद एयर होस्टेज के अनुभव के मुताबिक, सैलरी बढ़ती जाती है। इसके अलावा इंडियन एयरलाइंस, सहारा इंडिया, गो एयर, जेट एयरवेज, एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस में नौकरी करने वाले एयर होस्टेस को 3 से 4 लाख का सालाना पैकेज दिया जाता है। इसके बाद 4-5 साल का अनुभव हो जाने पर उन्हें 10 लाख तक का सालाना पैकेज दिया जाता है।
Air Hostess kaise bane , Air Hostess Courses After 12th:
लड़कियों के लिए एयर होस्टेस बनना एक शानदार करियर विकल्प होता है। क्योंकि एक एयर होस्टेस को न केवल अच्छा वेतन मिलता है बल्कि उन्हें दुनिया भर के अलग-अलग जगह घूमने और लोगों से मिलने का मौका भी मिलता है। हालांकि यह जॉब पाना लड़कियों के लिए आसान नहीं होता है। इसके लिए बहुत कड़ी मेहनत के साथ लड़कियों को सुंदरता और अपने स्वास्थ्य का भी सावधानीपूर्वक ध्यान रखना पड़ता है।
एयर होस्टेस के लिए जरूरी योग्यता
।एयर होस्टेस बनने के लिए सिर्फ आपका शैक्षणिक रूप से योग्य होना ही पर्याप्त नहीं है। दरअसल, एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ मानक निर्धारित किए गए हैं। जहां शैक्षणिक योग्यताओं में एयरहोस्टेस प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए आपका 12वीं पास होना ही पर्याप्त है। वहीं कुछ संस्थान होटल मैनेजमेंट या टूरिस्ट मैनेजमेंट में ग्रेजुएट छात्राओं को ही डिप्लोमा कोर्स कराते हैं। इन कोर्सेस में दाखिला लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है। इन टेस्ट के लिए कुछ मानक निर्धारित हैं।
आप अविवाहित हों, व आपकी उम्र 18 से 26 हो तथा आपकी हाइट कम से कम 157.5 सेंटीमीटर हो। साथ ही आप भारतीय पासपोर्ट रखने के योग्य हों तथा अच्छा स्वास्थ्य व परफेक्ट आईसाइट होना भी बेहद आवश्यक है।
आपकी इंग्लिश, हिन्दी के अतिरिक्त विभिन्न विदेशी भाषाओं पर पकड़ आपको आसानी से इस कोर्स में दाखिला दिला देगी।
आपको विनम्रता का विशेष ध्यान रखना होता है और आपके अंदर अधिक दूरी की यात्रा करने का सामर्थ्य होना चाहिए।
Air Hostess kaise bane एजुकेशन व कोर्स
एयर होस्टेस बनने के लिए आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व डिग्री कोर्स कर सकती हैं। आम तौर पर सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने से 1 वर्ष तक होते हैं, लेकिन कुछ फास्ट ट्रैक सर्टिफिकेट कोर्स केवल 3 महीने लंबी होती हैं। वहीं डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक साल होती है, जबकि डिग्री में एयर होस्टेस कोर्स की अवधि तीन साल होती है। एक एयर होस्टेस को सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में प्रमोट किया जा सकता है। एयर होस्टेस के रूप में नौकरी पाने के लिए शिक्षा से आपके व्यक्तित्व का अधिक महत्व है।
जरूरी स्किल्स
एयर होस्टेस बनने के लिए आपका जिम्मेदार होना बेहद जरूरी है। इसके अलावा आपको फिजिकली फिट होना चाहिए ताकि आप घंटों तक चेहरे पर मुस्कान लिए कार्य कर सकें। साथ ही आप में विभिन्न भाषाओं की नॉलेज, प्लीजेंट वॉइस व गुड कम्युनिकेशन स्किल, टीम वर्क, सिस्टेमेटिक अप्रोच, प्रेजेंस ऑफ माइंड, पॉजिटिव एटीट्यूड व सेंस ऑफ ह्यूमर होना भी जरूरी है।
भारत में टॉप एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
- Air Hostess Academy (AHA) New Delhi
- Frankfinn Institute of Air Hostess Training, Delhi
- Air Hostess Academy (AHA), Bangalore
- Rajiv Gandhi Memorial College of Aeronautics, Jaipur
- Air Hostess Academy (AHA), Chandigarh
- Universal Aviation Academy, Chennai
- Kingfisher Training Academy, Mumbai
- Air Hostess Academy (AHA), Mumbai
Air Hostess kaise bane एयर होस्टेस कोर्स में स्कोप और करियर
कोर्स पूरा करने के बाद एक एयर होस्टेस को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की एयरलाइनों में जॉब के अवसर मिल सकते हैं। वे इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया जैसे सार्वजनिक करियर में करियर बना सकती हैं। उनके लिए निजी तौर पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों में बेहतर जॉब विकल्प भी उपलब्ध हैं। जैसे सहारा एयरलाइंस, सिंगापुर एयरलाइंस, जेट एयरवेज, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर डेक्कन आदि।
Air Hostess कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल
एयर होस्टेस की कुछ जिम्मेदारियां हैं ।Air Hostess kaise bane ?
एयर होस्टेस को इन-फ्लाइट घोषणाएं और अंतर-विभाग समन्वय आदि का ध्यान रखना होता है।
एयर होस्टेस की जिम्मेदारी यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
बोर्ड पर यात्रियों की मदद करना, उन्हें अपने सामान तथा सीटें आदि के साथ सहायता करना।
यात्रियों को भोजन, बुक, कंबल और अन्य ऐसी चीजें प्रदान करना।
यात्रियों को सुरक्षा प्रक्रियाओं को बताना।
आपातकाल के समय यात्रियों की सहायता करना।
एयर होस्टेस की सैलरी
एयर होस्टेस की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब आप एयर लाइन क्षेत्र में नौकरी करती हैं तो आपकी शुरुआती सैलरी एयर कंपनी पर भी निर्भर करती है। आपको शुरू में 25,000 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह तक मिल सकते हैं। वहीं अगर आपके पास अनुभव है तो आपकी सैलरी 75,000 से लेकर 1.50 लाख रुपये तक हो सकती है। विदेशी एयरलाइंस कंपनियां अपने कर्मचारियों को सैलरी प्रतिमाह 2.5 लाख से 3 लाख देती हैं।