आज हम आपको Bank ManageBank Manager Kaise Bane इसके बारे में बताने जा रहे हैं। हर युवा की पहली पसन्द होती हैं की Bank Manager बने क्युँकि ये एक सम्मानजनक व आराम की नौकरी होती हैं जिसमे काफी अच्छा वेतन भी दिया जाता हैं इसलिए लोगो मे बैंक मे नौकरी करने मे काफी दिलचस्पी बढ रही हैं।
यदि आप भी एक बैंक मैनेजर की सम्मानजनक नौकरी को पाने की इच्छा रखते हैं तो आपको उसके अनुसार मेहनत भी करनी हो, क्युँकि बैंक मैनेजर की नौकरी पाना बेहद आसान कार्य नहीं है, बल्की यह एक कठिन परीक्षा हैं जिसको पास करके आप मैनेजर बनते हैं। इसके लिये बहुत मेहनत व उचित मार्गदर्शन मिलना बहुत आवश्यक हैं। जब तक आप को सही मार्गदर्शन नही मिलेगा तब तक आपकी मेहनत ना के बराबर है। और आज हम आपको इस आर्टिकल से आपको सही और उचित मार्गदर्शन देने की कोशिश करेगें।
Bank Manager की क्या है चयन प्रक्रिया
- प्रारम्भिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
- समुह विचार – विमर्श
अगर आप बैंक में मैनेजर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सही मार्गदर्शन के साथ साथ कठिन परिश्रम भी करना होता हैं क्युकी आप सभी जानते होंगे की यह एक जिम्मेदारी वाली पोस्ट होने के साथ ही लाखो होनहार विधार्थियों की पसंदीदा नौकरी में से भी एक है।
इस कारण से इस पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको बहुत अच्छी तयारी करनी होगी व बैंक मैनेजर बनने की प्रोसेस हम आपको आज बता रहे है ताकि आपको इसमें आवेदन करने और नौकरी प्राप्त करने के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके।
BANK MANAGER बनने के लिए योग्यता
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ होना आवश्यक हैं।
उम्मीदवार को बैकिंग का अनुभव होना बेहद आवश्यक हैं। उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष या अधिक होना आवश्यक हैं। उम्मीदवार के ग्रेजुएशन मे 60% होने आवश्यक हैं। इससे कम अंको वाले उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन किया जा सकता हैं पर ये सुविधाएँ बहुत कम बैंक देती हैं। 12th मे commerce वाले उम्मीदवारों को अधिक मान्यता दी जाती हैं। क्युँकि commerce के उम्मीदवारों को बैकिंग का अनुभव होता हैं। उम्मीदवार कोई कैदी नही होना चाहिए, व उस पर किसी तरह का पुलिस केस नही होना चाहिए।
English भाषा का अनुभव होना आवश्यक हैं। क्युँकि बैकिंग में ज्यादातर English भाषा का इस्तेमाल होता हैं।
बैंक मैनेजर के लिए आवेदन कैसे करें
बैक मैनेजर बनने के लिए आपको सरकार द्वारा निकालने वाली बैंक की सारी भर्तीयों को ध्यान में रखना होगा । जब इसकी भर्ती आती हैं तब आपको आवेदन करना होगा हर बैंक के लिए अलग-अलग भर्तीयां आती हैं व प्राइवेट बैंक मे मैनेजर बनना आसान हैं इसमे आप सीधे डॉक्यूमेंट जमा करवा दे और आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाये तब आप अपने सारे डॉक्यूमेंट ले कर इंटरव्यू देने जाये अगर आप इंटरव्यू मे सफल होते हैं तो आपको सीधे नौकरी पर लगाया जाता हैं।
Bank Manager की चयन प्रक्रिया
प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )
मुख्य परीक्षा (Main Exam )
साक्षात्कार ( Interview )
समुह विचार-विमर्श ( Group Discussion )
- प्रारम्भिक परीक्षा
बैंक मैनेजर बनने के लिये ये पहला चरण होता है, ये परीक्षा उम्मीदवार की काबीलियत की परख करने के लिए किया जाता हैं। इस परीक्षा के माध्यम से काबिल उम्मीदवारों को छाटा जाता हैं व अन्य लोगो को मुख्य परीक्षा से बाहर कर दिया जाता हैं। ये परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती हैं व इसके लिए भी उम्मीदवारों को कडी मेहनत करनी पडती हैं।
- मुख्य परीक्षा
ये परीक्षा बैक मैनेजर बनने का दुसरा चरण होता हैं ये प्रारंभिक परीक्षा से काफी कठिन होती हैं व जो उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा में सफल घोषित होते हैं। उन्ही को इस परीक्षा में बुलाया जाता हैं।
- साक्षात्कार
दोनो परीक्षा मे सफल होने वाले उम्मीदवारों को इस चरण मे बुलाया जाता है। इस चरण मे कुछ अधिकारी उम्मीदवारों को उनके बताये गये स्थान पर उनके document ले के बुलाते हैं व अधिकारी उम्मीदवारों को कुछ सवाल जवाब करते हैं। उम्मीदवारों द्वारा उनके सवालो का जवाब किस तरह से दिया जाता हैं उसके आधार पर अधिकारी उम्मीदवारों को इस चरण मे उतीर्ण घोषित करते है।
- समुह विचार – विमर्श
बैक मैनेजर बनने का ये अन्तिम चरण होता हैं जो की साक्षात्कार से काफी मिलता जुलता होता हैं। इसमे कुछ अधिकारी व उम्मीदवार एक जगह पर बैठ कर उम्मीदवार को कोई एक विषय देते हैं। और उम्मीदवार को उस विषय पर अपने विचार व्यक्त कर के अपनी काबिलीयत दिखानी होती है।
जब आप इन सभी चरणों को पूरा कर लेते हैं तो इसके बाद मेरिट जारी होती हैं व उसके माध्यम से Bank Manager का चयन किया जाता हैं इन सभी चरणों को उत्तीर्ण करने के लिए आपको कठिन मेहनत करनीं होती हैं तभी आप इसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं.