इंजन आयल का बिज़नस कैसे करे | Engine Oil Business in Hindi

 अब लगभग कोई भी व्यक्ति पैदल चलना नहीं चाहता है, जिसके लिए वो अपने आराम के लिए कोई सा भी एक गाड़ी खरीद लेता, तो इसलिए दुनिया के हर घर में एक ना एक गाड़ी उपलब्ध होती है।

गाड़ी लेना किसी भी व्यक्ति के लिए आम बात हो गई है , लेकिन उस गाड़ी को चलाने के लिए बहुत से संसाधनों का उपयोग करना होता है। जैसे :- पेट्रोल या फिर इंजन ऑयल आदि।

दोस्तों रोड पर करोड़ों गाड़ियाँ चलती हैं जिनमें 4 पहिया वाहन से लेकर 2 पहिया वाहन भी होते हैं। ये सभी वाहनों में विभिन्न तरह के फ्यूल्स एवं इंजन ऑयल की आवश्यकता होती है, जिसकी वजह से ही ये रोड में दौड़ पाते हैं।

मार्केट में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो इंजन ऑयल बनाने का काम करती हैं, और लाखों की कमाई करती हैं। यदि आप चाहते हैं इस बिजनेस की शुरुआत करना, तो आज हम इस लेख में आपको इंजन ऑयल बनाने एवं उसकी पैकेजिंग करने वाले बिजनेस की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपकी मदद हो सकती है। तो आइये जानते हैं क्या है यह बिजनेस और इससे कैसे मुनाफा होता है। 

अधिकतम गाड़ियों के होने के कारण इसमें इंजन ऑयल की भी लोगो में बहुत मांग होती है। यह बिजनेस एक बहुत ही लाभदायक बिजनेस में से एक है।

 

इंजन आयल का बिज़नस कैसे करे ? Engine Oil Business आईडिया in Hindi

इंजन ऑयल बिजनेस क्या है

गाड़ियों में डलने वाले तेल या फ्यूल की मैन्युफैक्चरिंग एवं पैकेजिंग बिजनेस को इंजन ऑयल बिजनेस कहा जाता है। वाहन पेट्रोल और डीज़ल से चलते हैं यह तो सभी जानते हैं लेकिन इसमें ओइलिंग भी की जाती हैं जिससे यह सही तरह से चल सकते हैं। यह विभिन्न वाहनों के लिए विभिन्न तरह के होते हैं। यह वाहनों में डालने के बाद ही वाहन रोड में दौड़ते हुए नजर आने लगते हैं।

 

इंजन ऑयल बिजनेस की बाजार में मांग

लगभग 2 सालों से देश विदेश दुनिया में हर जगह कोरोना का प्रकोप लोग झेल रहे थे। अब सभी जगह सारी चीजें खुल गई है। कहीं पर भी लॉकडाउन नहीं है। ऐसे में लोग घर से बाहर अपने काम पर जाने में सावधानी बरत रहे हैं। सावधानी बरतने के लिए लोग बस एवं ट्रेन में जाना कम कर रहे हैं और अपनी खुद की गाड़ियों में जाते हैं। ऐसे हालात मे गाड़ियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही हैं। इससे जाहिर सी बात हैं कि गाड़ियों की ब्रिक्री बढ़ेगी तो गाड़ी में उपयोग होने वाले फ्यूल एवं इंजन ऑयल आदि की भी मांग बाजार मे बढेगी। इसलिए यह बिजनेस करने वाले लोगों को बहुत फायदा मिल रहा है। यदि कोई व्यक्ति इन दिनों कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रहा है तो इंजन ऑयल बिजनेस उनके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। 

 

इंजन ऑयल का बिजनेस कैसे करें

इस बिजनेस को आप दो तरीके से कर सकते हैं। पहला तो इसे खुद बनाकर और दूसरा किसी ब्रांड की फ्रेंचाईजी लेकर। इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी एक बड़े ब्रांड के इंजन ऑयल वाली कंपनी से संपर्क करना चाहिए, आप एक ब्रांड के सिवाय और भी बहुत सारे ब्रांड की कंपनीयों से संपर्क करना होगा।

इसके बाद एक अच्छी सी दुकान को खोल ले, अगर आपके पास किसी बाज़ार में दुकान है तो आपके लिए बहुत फायदा है।

दुकान नहीं है तो आप कहीं किसी भी बाज़ार में दुकान को किराये पर ले सकते है। फ़िर आप अपनी इस दुकान में इंजन ऑयल को रख कर बेचिए।

 

इंजन ऑयल बिजनेस के लिए लोकेशन कैसे चुनें

इस बिज़नस के लिए आपको सबसे पहले एक एसी लोकेशन को चूज करना होगा, जहां पर लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ लगती हो या फिर वहां पर वाहन का आना जाना बहुत ज्यादा लगा रहता है।

इसके लिए आप किसी बड़े बाजार में अपनी दुकान की लोकेशन को चुन सकते हैं या फिर आप किसी रोड के किनारे अपने दुकान की लोकेशन को चुन सकते हैं क्योंकि रोड पर वाहनों का आना जाना बहुत ज्यादा लगा रहता है।

ऐसे में रोड के किनारे अपनी दुकान खोलने के लिए आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। या फ़िर कहीं एक हाईवे रोड के आस पास अपनी दुकान खोल ले।

 

इंजन ऑयल बिजनेस में बनाये जाने वाले प्रोडक्ट्स

ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में जिस भी तरह के प्रोडक्ट बनाते हैं वे सभी इंजन ऑयल प्रोडक्ट्स होते हैं। यह हम कुछ के नाम बताने जा रहे हैं –

  • मल्टीग्रेड डीज़ल इंजन ऑयल
  • गियर आयल
  • ग्रीस 
  • स्टीयरिंग आयल
  • बाइक इंजन ऑयल
  • पंप सेट आयल (पीएसओ)
  • ब्रेक आयल क्लच फ्लूइड
  • कूलैंट
  • हाईड्रोलिक आयल इत्यादि

 

इंजन ऑयल बनाने की प्रक्रिया

इंजन ऑयल के सभी प्रोडक्ट बनाने की प्रक्रिया की बात किया जाय तो यह विभिन्न सॉल्यूशन के माध्यम से बनाया जाता है, जिसकी जानकारी आपको इंजन ऑयल प्रोडक्ट्स का निर्माण करने वाली विभिन्न कंपनियों से संपर्क करने के बाद प्राप्त हो जाएगी। आपको बता दें कि आप जब अपने ब्रांड का प्रोडक्ट्स का निर्माण करेंगे, तो उसे बनाने से पहले उसके सैंपल को लेबोरेट्री में जाँच करा लें, ताकि इसकी क्वालिटी की जाँच हो सकें कि यह इस्तेमाल करने में एक बेहतर प्रोडक्ट sabit होगी। 

 

इंजन ऑयल्स की पैकेजिंग के लिए मशीनरी

इंजन ऑयल बन जाने जाने के बाद इसकी पैकेजिंग की जाती है, पैकेजिंग के लिए आवश्यकता होती हैं मशीनरी की। इंजन ऑयल के प्रोडक्ट्स यानि फ्यूल्स एवं ऑयल्स के बन जाने के बाद सभी को अलग अलग माप के अनुसार पैक किया जाता है। पैकिंग के लिए पूर्ण स्वचालित मशीन की जरूरत होती है। इसकी मदद से आप 5L से लेकर 50L तक के डिब्बे में पैकिंग कर सकते है। पैकिंग मशीन का इस्तेमाल कैसे होता हैं इसकी जानकारी भी आपको मशीन जहां से खरीदेंगे वहां से प्राप्त हो जाएगी। डिब्बे में फ्यूल एवं ऑयल पैक होने के बाद इसे बेचने के लिए अलग से पैकिंग करनी होती हैं, जैसे कि 5 से 20L तक के डिब्बों को कार्टून में भरकर फिर उसे पैक किया जाता है। यह भी इसी मशीन के माध्यम से किया जा सकता है। 

 

इंजन ऑयल बनाने की मशीनरी कैसे खरीदें

इंजन ऑयल बिजनेस करने के लिए आपको जिस मशीनरी की आवश्यकता होती है उसे आप ऑनलाइन इंडिया मार्ट वेबसाइट से खरीद सकते हैं, और ऑफलाइन इसे खरीदने के लिए आप उन कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं जो इंजन ऑयल्स का निर्माण करती हैं। वे आपको ये जानकारी दे देंगे कि आप मशीन कहाँ से से और कितने में खरीद सकते हैं। 

 

इंजन ऑयल बिजनेस में खुद का ब्रांड बनाये

जब आप इंजन ऑयल बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं हैं तो इसके लिए आपको खुद का एक ब्रांड बनाना होगा। ब्रांड का निर्माण कर ही आप इस बिजनेस में आगे बढ़ सकते हैं, क्योंकि लोग कंपनी वाली चीजें खरीदने पर ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। इसलिए आपको एक बेहतर नाम के साथ अपने प्रोडक्ट का एक ब्रांड बनाना होगा। इसके आलावा आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आपके द्वारा बनाये जाने वाले प्रोडक्ट की गुणवत्ता बढ़िया होनी चहिये, क्योंकि इस पर आपके ब्रांड मे विश्वशनीयता निर्भर करता है।  

 

इंजन ऑयल बिजनेस के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता

इस बिजनेस को करने में आपको कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी, क्योंकि यह बिजनेस अकेले नहीं किया जा सकता है। इसमें मशीनरी स्थापित की जाती है। जिसे कोई एक अकेला इंसान ऑपरेट नहीं कर पाता है। इसलिए इसमें आपको कम से कम 5 से 8 लोग रखने पड़ेंगे। 

 

इंजन ऑयल के लिए लाईसेंस

इस बिजनेस के लिए लाइसेंस लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। बिना लाइसेंस के आप अगर अपनी दुकान को शुरू करते हैं तो आपका बिजनेस गैरकानूनी माना जाएगा ।

इस लाइसेंस लेने के लिए आप अपने राज्य की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए, वहाँ पर आपको कुछ आवश्यक लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होगी। जोकि इस प्रकार हैं –

  • ट्रेड लाइसेंस :- इस बिजनेस की शुरूआत करने पर आपको अपने व्यापार के लिये अपने स्थानीय अथोरिटी द्वारा जारी किया गया एक ट्रेड लाइसेंस लेना होगा। जिससे आपका व्यापार कानूनी दायरे में आ जाये। 
  • एमएसएमई रजिस्ट्रेशन :- यह बिजनेस एक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस हैं इसलिए इस बिजनेस को आप एमएसएमई के तहत रजिस्टर जरुर करा लें। इससे आपको लोन लेने में भी आसानी हो जाएगी। 
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन :- अपने बिजनेस के लिए आपको जीएसटी नंबर लेने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा।  
  • प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड से एनओसी :- इस बिजनेस में आपने मशीनरी स्थापित की है इसलिए इसके लिए आपको प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड से एनओसी भी लेनी होगी।

Leave a Comment