Hindi Suvichar For Students With Images || Thoughts in Hindi For Students

Hindi Suvichar For Students With Images in Hindi Meaning. Short Hindi Suvichar For School Students in Both Hindi And English Language.

   

जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारे हार का इंतज़ार कर रहे है। 

1. Win the game and show them to those who were waiting for your defeat.


प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षा ग्रहण करना सबसे बड़ी अच्छाई हैं और अशिक्षित होना सबसे बड़ी बुराई हैं। 

2. Education serves as the greatest good for the people. Not trying to learn or get educated turns out to be the biggest setbacks of life


कुछ सवालो के जवाब वक़्त ही देता है।

3. Times can only give solutions to some problems.


एक विद्यार्थी का जीवन अनुभवों से भरा हुआ होता हैं जो जीवन में आगे बढ़ने में मदत करता हैं। 

4. A student’s life is enriched with those experiences that create progress in life.


मार्गदर्शन सही हो तोह दिये का प्रकाश भी सूरज का काम कर जाता है। 

5. If the guidance is correct, the light of the lamp can play the role of the brightest Sun.


किसी रूप में ग्रहण की गयी शिक्षा व्यर्थ नही होती हैं।

6. Education received in any form is never wasted.


इतनी मेहनत करो की एक दिन ये कह सको ” ड्राइवर हेलीकाप्टर निकालो चाय पीने जाना है। 

7. Work so hard that one day you can say, “Get out the helicopter and let’s go-to drink tea.”


जो समय और शिक्षा का सही उपयोग करता हैं वह निश्चित ही जीवन में आगे बढ़ता हैं। 

8. Those who use time and education properly certainly move forward in life.


पिता  की दौलत पर घमंड करने में क्या माज़ा, मज़ा तोह तभ है की दौलत अपनी हो और पिता घमंड करे। 

9. There is no pleasure in boosting the wealth of the father, The joy comes when the father boats about the Wealth of the Son


शिक्षक और छात्र एक सिक्के के दो पहलू हैं। 

10. The teacher and student are two sides of the same coin.


वह जो शिक्षा का मार्ग दिखाता है, एक कारागार का द्वार बंद कर देता है।

11. He who shows the way to education closes the door of a prison.


शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है। जिसकी तैयारी आप आज से करते है।

12. Education is the passport of the future. Which you prepare from today.


एक व्यक्ति जो शिक्षित है, उसने स्वयं को सिखाया है कि – अपनी सिख से स्वयं को कैसे बदलते है।

13. A person who is educated has taught himself how to change himself from his own Mistakes.


शिक्षा हमारी अविद्या की एक प्रगतिशील खोज है।

14. Education is a progressive discovery of our ignorance.


स्कूल और जीवन के बीच में क्या अंतर है? स्कूल में, आपको एक पाठ पढ़ाया जाता है फिर परीक्षा दी जाती है। जीवन में, आपको एक परीक्षा दी जाती है जिसकी सबक आपको एक सीख देती है।

15. What is the difference between school and life? In school, you are taught a lesson then given the test. In life, you are given a test whose results gives you a lesson.


हमें प्रश्न के सही उत्तर की तुलना में, उत्तर की तलाश ज़्यादा सीखा जाती है, चाहे जवाब प्राप्त हो या नहीं।

16. We are more likely to learn more from finding the solution to the question, than just by looking at the solution to the question.


या तो आप विकास के लिए आगे बढ़ेंगे या आप सुरक्षा में पीछे हटेंगे।

17. Either you will proceed for development or you will retreat for safety.


आप एक छात्र को एक पाठ दिनभर में जरूर सीखा सकते है, पर यदि आप उसके मन में जिज्ञासा पैदा कर सके, तो उसके सीखने की प्रक्रिया तब तक चलेगी जब तक उसकी जिज्ञासा की प्यास भुजती नहीं।

18. You can teach a lesson to a student throughout the day, but if you can generate curiosity in his mind, then his learning process will go on till his thirst for curiosity is quenched.


सिखाने के लिए दोबारा सीखना पड़ता है।

19. One has to learn twice for teaching again.


हमे वे ही याद रह जाता है, जो हम खुशी के साथ सीख जाते है।

20. We only remember what we learn with pleasure.


बच्चे अपने बड़ो की बात सुनने में नाकाम ज़रूर हो जाए परन्तु उनकी नकल करने में सबसे आगे रहते है।

21. Children may fail to listen to their elders, but they will never fail in copying them.


सबसे अच्छे शिक्षक वहीं है जो आपको बताते है कि कहा जवाब ढूंढना है बजयेकी सीधे उत्तर देने के।

22. The best teacher is the one who tells you that you have to find the answer rather than giving you the answer directly.


शिक्षा वह आत्मा है जो एक पीढ़ी को छोड़ दूसरे पीढ़ी में ग्रहण लेती रहती है।

23. Education is the soul that moves from one generation and takes a resort in the next generation.


अगर कोई ग़लत रास्ते पर जा रहा है तो उसे गति देने के लिए प्रेरणा की आवश्यकता नहीं, उसे घूमने के लिए आवश्यकता है शिक्षा की।

24. If someone is going on the wrong path, he does not need the motivation to move further, he needs the education to turn back.


मुझे बताओगे मैं भूल जाऊंगा, मुझे दिखाओगे मुझे याद रहेगा, मुझे छामिल करो और मैं समझ जाऊंगा।

25. Tell me I will forget, show me I will remember, involve me and I will understand.


जीवन के आंत तक सीखने का कार्य कभी ख़तम नहीं होता,  इसलिए जो भी सीखे उसमे आनंद ले।

26. The task of learning never ends until the end of life, so take pleasure in what you learn.


सीखने का जूनून ही आपको आगे बढ़ाने के  मार्ग से प्रदर्शित करता है।

27. The passion for learning shows you the path to pursue.


शिक्षा जीवन के लिए नहीं है बल्कि – जीवन है।

28. Education is not for life but – life.


ज्ञात से अज्ञात जाकर ही आपको ज्ञान प्राप्ति क मार्ग दिखेगा।

29. By going from known to unknown, you will see the path of attaining knowledge.


शिक्षा वह शक्तिशाली अस्त्र है, जिससे दुनिया को बदला जा सकता है।

30. Education is a powerful weapon from which the world can be changed.


असफलता ही शिक्षा की शुरुवात है।

31. Failure is the beginning of education.


जीवन सबसे बड़ा शिक्षक है। और आप उसके सबसे बड़े छात्र हैं।

32. Life is the greatest teacher. And you are his eldest student.


शिक्षा का उद्देश्य – अपने जीवन से अज्ञानता के कोहरे को दूर करना है।

33. The aim of education is to remove the fog of ignorance from your life.


जीवन में आगे बढ़ने के लिए स्वयं शिक्षा के मार्ग पर चलना आवश्यक है।

34. To get ahead in life, it is necessary to follow the path of self-education.


अच्छे शिक्षक पाठ्य को पढ़ाएंगे। श्रेष्ठ शिक्षक उसे प्रदर्शित करेंगे। महान शिक्षक प्रेरित करेंगे।

35. Good teachers will teach the course. The best teachers will demonstrate it. Great teachers will inspire.


एक प्रभावी कक्षा में छात्र को यह जानना चाहिए कि वह क्या सीख रहे है, और यह पूछना चाहिए की क्यों ?

36. In a classroom, the student should know what they are learning and also know why?


शिक्षक का कार्य सीखने की प्रक्रिया शुरू करना और, फिर मार्ग से हट जाना है।

37. The teacher’s task is to initiate the learning process and then move away from the path of self-learning.


अपने छात्र की सफलता का गवाह बनने के लिए शिक्षक से ज़्यादा कोई खुश नहीं हो सकता।

38. No one could be more happier than a teacher who witnessed the success of his student.


रचनात्मकता और ज्ञान में आनंद जगाना शिक्षा का एकमात्र लक्ष्य होता है।

39. To create joy in creativity and knowledge is the sole goal of education.


एक अच्छी शिक्षा सही उत्तरो की तुलना में सही प्रश्नों को समझने में है।

40. A good education is in understanding the right questions than giving the right answers.


बिना किताबों वाला कमरा, पौधे के बिना गमला है।

41. A room without books is a flowerpot without any flower.


जिनको सीखने की चाह होती है, उन्हें हमेशा राह दिखाने की जरूरत नहीं होती।

42. Those who want to learn aren’t always required to show a path.


मैंने पाया की सलाह देने वाले कि तुलना में सही प्रश्न पूछना वाला व्यक्ति, सही चिंतन की ओर मुझे ले जाता है।

43. I found that the person who is giving the advice, compared to the one who asked the right question, leads me to the right thinking.


जितना वह विषय आसान होता है, उतना ही हमे वह कम सीख देता है।

44. The easier the subject is, the less we learn.


लोग को जबरदस्ती सिखाए जाने कि तुलना में वह स्वयं के दम पर ज़्यादा सीख जाते है।

45. He learns more on his own than being forced to learn by teachers.


प्रेम का वितरण भी अपने आप में एक शिक्षा है।

46. The distribution of love is another art of education in itself.


ज्ञान में निवेश आज तक का सबसे लाभकारी व्यवसाय रहा है।

47. Investment in knowledge has been the most profitable business to date.


जैसे प्यार में आनंद है वैसे ही शिक्षा में आनंद है बस सही तरीके को ढूंढने की जरूरत है।

48. Just as there is joy in love, there is joy in education, just the right way needs to be found.


शिक्षा वह है जो स्कूल के बाद भी जीवित रह जाती है।

49. True Education is one that survived after school.


वहीं लोग जीवन में सफल है जिसने अपने सीखने की प्रक्रिया को स्कूल और कॉलेज की खिड़कियों के बाहर भी जारी रखा।

50. At the same time, people are successful in life, who continued their learning process outside the windows of school and college.


सत्य की तलाश में सीखने की लगन स्वयं ही विकसित हो जाती है।

51. The passion for learning in search of truth develops on its own.


ज्ञान शक्ति है। सूचना मुक्ति है। शिक्षा हर समाज में, हर परिवार में, प्रगति का आधार है।

52. knowledge is power. Information is liberation. Education is the basis of progress in every society, in every family.


एक सेना के मुकाबले में शिक्षा आपके स्वतंत्रता की बेहतर सुरक्षा कर सकता हैं।

53. Education can better guard your freedom than an army.


जो सीखना जानते है, वह जीना जानते है।

54. Those who know to learn, know to live.


मूल्यों के बिना सीखना एक शैतान का जन्म करता है, पहले अपने को मूल्यों को पहेचाने ।

55. Learning without values ​​produces an educated devil, the first step in learning is identifying oneself with values.


स्वयं शिक्षा ही, आपकी कक्षा कि चार दिवारी से स्वतंत्रता प्राप्त करने का मार्ग है।

56. Self education is the way to get freedom from the four walls of your class.


मानुष का सबसे बड़ा हथियार – उसके सीखने की काबिलियत है।

57. Human’s greatest weapon has always been his ability to learn.


 

Leave a Comment