IMC बिजनेस की शुरुआत कैसे करना चाहिए। | How to Start IMC Business in Hindi

आज हम पूरे भारत और विदेशों में तेजी से फैलने वाली एक ऐसी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं जो की स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आश्चर्यजनक रूप से अपना योगदान दे रही है।

हम बात कर रहे हैं IMC का, IMC business जिसने बहुत ही कम समय में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में एक बहुत ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, और अब यह भारत के अलावा थाईलैंड, मलेशिया जैसी देशों में भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

IMC का फुल फॉर्म इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉर्पोरेशन है।

यह एक प्राइवेट कंपनी है जो की direct selling और नेटवर्क मर्केटिग बिज़नस के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार दे चुकी है।

इनका उद्देश्य है “स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत” और “स्वदेशी अपनाएं, देश बचाएं” के मुहीम को आगे बढ़ाना।

यह एक आयुर्वेदिक कंपनी है जिसके लगभग हर एक प्रोडक्ट 100% आयुर्वेदिक हैं। कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे भी हैं जिनकी डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा रहती है ।अगर बात करें बिजनेस की तो यहाँ पर लोग लाखों रूपये महीने भी कमा रहे हैं। इसके लिए यहाँ पर आपको अपने जान पहचान के लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करना होता है और उनका एक नेटवर्क बनाना होता है।

आपके नेटवर्क में जैसे–जैसे लोग प्रोडक्ट खरीदने लगेंगे आपका कमीशन लेवल बढ़ता जाता है और आपका इनकम बढ़ता जाता है।

ध्यान रहे यह प्रोडक्ट बेचने वाला काम नही है। हाँ, अगर आप चाहें तो प्रोडक्ट बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।

लोगों को नेटवर्क बनाना बहुत मुश्किल काम लगता है और यह मुश्किल काम है भी। लेकिन IMC में अन्य कंपनियों के मुकाबले नेटवर्क बनाना बहुत ही आसान है इसके पीछे कई सारे कारण है।

लोग IMC में बड़ी आसानी से जुड़ जाते हैं इसकी सबसे बड़ी वजह है आईएमसी के दमदार प्रोडक्ट्स और FREE Joining.

 

IMC बिजनेस की शुरुआत कैसे करना चाहिए। How to Start IMC Business in Hindi

IMC की शुरुआत कब और किसने की

IMC कंपनी को डॉ. अशोक सत्यन भाटिया ने लगभग साठ साल की उम्र में एक मिशन के तौर पर शुरुआत किया था । ताकि देश में बढ़ रही बीमारी और बेरोजगारी को ख़त्म किया जा सके।

इनका उद्देश्य “स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत” और “स्वदेशी अपनाएं, देश बचाएं” के मुहीम को आगे बढ़ाना है।

ये कंपनी आर्गेनिक प्रोडक्ट्स (organic products) जैसे आयुर्वेदा,हर्बल,एंड, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स को बेचती है जो पूरी तरह से सुरक्षित है।

 

IMC के प्रोडक्ट्स

यहाँ पर काफी लोग लाखों रूपये महीने भी कमा रहे हैं। इसके लिए यहाँ पर आपको अपने जान पहचान के लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करना होता है और उनका एक नेटवर्क बनाना होता है। आपके नेटवर्क में जैसे जैसे लोग प्रोडक्ट खरीदने लगेंगे आपका कमीशन लेवल बढ़ता जाता है और आपका इनकम बढ़ता जाता है।

लोगों को जो है नेटवर्क बनाना बहुत मुश्किल काम लगता है और यह मुश्किल काम है भी। लेकिन IMC व्यवसाय में अन्य कंपनियों के मुकाबले नेटवर्क बनाना बहुत ही आसान है इसके पीछे कई सारे कारण है।

लोग IMC में बड़ी आसानी से जुड़ जाते हैं इसकी सबसे बड़ी वजह है आईएमसी के दमदार प्रोडक्ट्स और फ़्री ज्वाइनिंग।

और आज यहाँ डॉक्टर, इंजिनियर, CA, टीचर, स्टूडेंट, बिज़नेस मैन , अमीर, गरीब, मध्यमवर्गीय जैसे हर वर्ग के लोग जुड़ चुके हैं और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं।

 

आईएमसी कंपनी प्रोफाइल

लुधियाना जो (पंजाब) की कंपनी है इस कंपनी का प्रोफाइल बहुत ही जबरदस्त है।

कंपनी की शुरुआत : 4 अप्रैल 2007

फाउंडर & चेयरमैन : डॉ. अशोक भाटिया

मैनेजिंग डायरेक्टर : श्री सत्यन भाटिया

हेडऑफिस : लुधियाना

मैन्युफैक्चरिंग यूनिट : हरिद्वार

कम्पनी अपना लगभग सभी प्रोडक्ट स्वयं बनाती है जो की अपने आप में बहुत बड़ी बात है । यह पहली ऐसी कंपनी है जिसका खुदका रेडियो चैनल और मीडिया हाउस है।

अगर हम कंपनी के सर्टिफिकेशन की बात करें तो यह लगभग हर संस्थान द्वारा प्रमाणित है।

भारत सरकार आयुर्वेद विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त

  1. H. O. से मान्यता प्राप्त
  2. ISO 9001-2008 से मान्यता प्राप्त
  3. GMP- Goods Manufacturing Practices
  4. GPP – Goods Packaging Practices
  5. HALAL
  6. HACCP
  7. Indian Direct Selling Association certified
  8. Federation of Direct Selling Association

ओपन इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी फॉर कॉंप्लिमेंटरी मेडिसिन श्री लंका द्वारा डॉ भाटिया को “डॉक्टरेट की मानद उपाधि” से सम्मानित किया गया एवं ज्यूल ऑफ़ इंडिया अवार्ड – गवर्नर ऑफ़ पंजाब द्वारा सम्मानित किया गया।

 

आईएमसी प्रोडक्ट लिस्ट

आईएमसी 400 से भी अधिक प्रोडक्ट बनाती है जिनके दाम भी सही होती हैं, ये कई   सारे केटीगरिज में प्रोडक्ट बनाती  हैं ।

  1. Health Care
  2. Personal Care
  3. Skin Care
  4. Hair Care
  5. Eye care
  6. Oral Care
  7. Ointments/oil
  8. Soups and juices
  9. Syrups and Ras
  10. Tablets
  11. Fitness and food
  12. Spices
  13. Agricultural
  14. Veterinary Products
  15. GarmentsGarments

 

आईएमसी में पैसे कमाना

IMC join करने के बाद आप सबसे पहले तीन चीजों की अच्छी तरह जानकारी लेनी होगी।

  1. कंपनी प्रोफाइल
  2. प्रोडक्ट
  3. बिज़नस प्लान

धीरे-धीरे अपना दुकान बदलें

इसकी जगह IMC का प्रोडक्ट उपयोग करना शुरू करें। जब तक आप खुद प्रोडक्ट उपयोग नही करेंगे आप अपना बिज़नस आगे नही बढ़ा पाएंगे।

कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ट्रेनिंग और इवेंट्स के बारे में पता करें और उसमे शामिल हों

यह बहुत ही जरुरी है, यहाँ से आपको काम करने का तरीका पता चलेगा। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों की लिस्ट बनायें और उन्हें आमंत्रित करें या उनसे मिलें और सबसे पहले बेहतर स्वास्थ्य के लिए IMC products के बारे में जानकारी दें। फिर उन्हें business opportunity के बारे में बताएं। इस काम में आप अपने अपलाइन की मदद ले सकते हैं।

जब लोग जुड़ते जाएँ तो उनके साथ मिलकर उनके पहचान वालों से मिलें और यही जानकारी उन्हें भी दें।

यही स्टेप आप और आपकी टीम बार-बार दोहराते रहें आपको पता भी नही चलेगा की आपकी टीम कब हजारों की हो चुकी है।

यदि आप नेटवर्किंग नही करना चाहते तो भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं। या IMC का डिस्ट्रिब्यूटर बन सकते हैं या स्टोर खोल सकते हैं।

 

क्यों करें आईएमसी

जानते हैं आजकल कम उम्र में ही लोग BP, सुगर, कैंसर, हार्टअटैक जैसी बिमारिओं से ग्रसित हो रहें इनका क्या कारण है? प्रदूषण, और मार्किट में मिल रहे मिलावटी प्रोडक्ट्स हवा, पानी यहाँ तक की हम जो खाना खा रहे हैं उन सबमे भी खतरनाक केमिकल्स आ चुका हैं और इनसे बचना मुश्किल है।

लेकिन अगर आप IMC में आते हैं तो आप बड़ी-बड़ी बिमारियों से खुद को और अपने परिवार को बचा सकते हैं। IMC के प्रोडक्ट्स के रिजल्ट बहुत ही जबरदस्त हैं यहाँ हर तरह की बिमारियों का इलाज है।

इनकम प्लान इसका प्लान बहुत ही जबरदस्त है, और यहाँ आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं ।

  1. Retail Profit
  2. Bonus
  3. Performance Bonus
  4. Leadership Bonus
  5. Travel Fund
  6. Bike Fund
  7. Car Fund
  8. House Fund,
  9. Honorary Bonus,
  10. Royalty Bonus

 

इन सबके और भी इस Business के और भी कई सारे फायदे हैं

  1. आर्थिक स्वतंत्रता
  2. समय की आजादी
  3. खुद का व्यवसाय
  4. Passive income
  5. जल्दी रिटायरमेंट
  6. नाम कमाना
  7. अपने बच्चों के लिए जायदाद छोड़ना
  8. लोगों की मदद करना
  9. आपके छोड़ने या मृत्यु के बाद आपका बिज़नस आपके परिवार को ट्रान्सफर हो जाता है ।

 

IMC Business के फायदे

  • बिना किसी investment के स्वयं का बिज़नेस
  • IMC के प्रोडक्ट में 30% तक डिस्काउंट
  • परफॉरमेंस इंसेंटिव – 10-30% तक
  • स्पेशल इंसेंटिव अवार्ड 17% तक
  • लीडरशिप बोनस 15%
  • सुपर स्टार फण्ड – 3%
  • मीटिंग फण्ड – 2%
  • ट्रेवलिंग फण्ड – 4%
  • मोटरबाइक फण्ड – 4%
  • कार फण्ड – 2%
  • हाउस फण्ड – 2%
  • चेयरमैन स्टार फण्ड – 2%
  • एम्बेसडर स्टार फण्ड – 1%
  • क्राउन एम्बेसडर स्टार फण्ड – 1%
  • प्रेसिडेंट स्टार फण्ड – 0.5%
  • क्राउन प्रेसिडेंट स्टार फण्ड – 0.5%
  • सालाना रॉयल्टी बोनस – 5% तक

ये सारे परसेंटेज कंपनी के टर्नओवर के आधार पर कैलकुलेट होते हैं। जैसे-जैसे आपका लेवल बढ़ता जाता है आपको अलग-अलग प्रकार के funds मिलते जाते हैं।

 

जल्दी लेवल पाने का भी है शॉर्टकट तरीका

आप जल्दी से जल्दी लेवल अचीव करें इसके लिए कम्पनी की तरफ से कुछ ऑफर्स भी दिए गये हैं जिन्हें आप शॉर्टकट भी कह सकते हैं जैसे:

फ़ास्ट सुपरस्टार: यह सुपर स्टार बनने का सबसे आसान रास्ता है। इसे भी अब प्लान के साथ permanently जोड़ दिया गया है। इसके अनुसार यदि आप एक ही महीने में 60001 BV कर लेते हैं तो आप 30% level को प्राप्त कर लेते हैं।

आपने सुना होगा की IMC में कई लोग लाखों रूपये महीने की इनकम करते हैं, अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कैसे होता है?

चलिए समझते हैं…

दरअसल सुपर स्टार लेवल तक बेसिक इनकम होती है, असली कमाई इसके बाद शुरू होती है। आप इस लेवल तक पहुँचते-पहुँचते इस बिज़नस को अच्छी तरह सीख जाते हैं। 

अब आप अपनी down line को बिज़नस करना सिखाते हैं और उनको भी Super star बनने में मदद करते हैं। इससे आप आगे के levels को achieve कर पाते हैं।

इसके आगे और भी कई सारे levels होते हैं जैसे:

Qualified Super Star

30% level पहुँचते तक आपकी कई लोगों की टीम बन जाती है और पूरी टीम मिलकर जब एक ही महीने में 30000 PGBV करते हैं तो आप उस महीने क्वालिफाइड सुपर स्टार बन जाते हैं। 

यहाँ पर आपको Super star fund यानि कंपनी टर्नओवर का 3% कमीशन मिलता है।

Silver Star Associate (33%)

जब आपके down line में एक व्यक्ति Qualified Super star बन जाता है और इसके अलावा 20000 PGBV कर लेते हैं तो आप सिल्वर स्टार बन जाते हैं। 

  • यहाँ पर आपका commission level 33% हो जाता है। 
  • लीडरशिप बोनस मिलता है।
  • इसके अलावा ट्रैवलिंग फण्ड (4%) भी मिलता है ।

Gold Star Associate (36%)

जब आपकी डाउनलाइन के अलग-अलग legs में दो क्वालिफाइड सुपरस्टार बन जाएँ और इसके अलावा 20000 PGBV कर लेते हैं तो आप इस लेवल को प्राप्त कर लेते हैं।

  • 36% प्रॉफिट प्राप्त करेंगे
  • लीडरशिप बोनस
  • ट्रैवेलिंग फण्ड (4%)
  • बाइक फण्ड (4%) दिया जाता है।

Ruby Star Associate (39%)

यहाँ तक पहुँचने के लिए आपके डाउनलाइन के अलग-अलग लेग्स में 3 क्वालिफाइड सुपरस्टार होने चाहिए।

  • ट्रैवेलिंग फण्ड (4%)
  • बाइक फण्ड (4%) 
  • कार फण्ड (2%) 
  • 39% प्रॉफिट प्राप्त करेंगे
  • लीडरशिप बोनस
  • मीटिंग फण्ड (0.5%) दिया जाता है।

Diamond Star Associate (42%)

विभिन्न डाउनलाइन में जब 4 क्वालिफाइड सुपरस्टार हो जाएँ तो आप डायमंड स्टार बन जाते हैं।

  • 42% प्रॉफिट लेवल प्राप्त करेंगे
  • बाइक फण्ड (4%) 
  • कार फण्ड (2%)
  • हाउस फण्ड (2%)
  • लीडरशिप बोनस
  • ट्रैवेलिंग फण्ड (4%)
  • मीटिंग फण्ड (0.5%) दिया जाता है।

Chairman Star Associate (45%)

अलग-अलग लेग्स में 5 क्वालिफाइड सुपरस्टार हो जाएँ तो आप चेयरमैन स्टार बन जाते हैं।

  • 50% प्रॉफिट लेवल प्राप्त करेंगे
  • बाइक फण्ड (4%) 
  • कार फण्ड (2%)
  • हाउस फण्ड (2%) 
  • चेयरमैन फण्ड (2%)
  • लीडरशिप बोनस
  • ट्रैवेलिंग फण्ड (4%)
  • मीटिंग फण्ड (0.5%) दिया जाता है।

इससे आगे और भी कई सारे levels होते हैं लेकिन आज हम सिर्फ इतना ही जानकारी दे रहे हैं इससे आगे Ambassador Star, Crown Ambassador, President Star, Crown President और सबसे top level को कोहिनूर कहा जाता है।

 

IMC में कैसे जुड़ें? Join कैसे करें?

IMC में जुड़ना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको IMC के किसी भी associate से मिलकर आप आईएमसी से जुड़ सकते हैं।

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया कि IMC का बिजनेस कैसे करे? यदि आपको यह आर्टिकल पढ़कर नॉलेज मिला है, तो आप इस आर्टिकल को अपने परिवार वालों तथा अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। ताकि यह जानकारी उन लोगों को भी मिल जाए। यदि आपको इस आर्टिकल में कोई भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जानकारी दे सकते हैं, हम उस कमेंट का जवाब अवशय देंगे। अधिक व्यवसायिक युक्तियों के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, हमने अलग अलग तरह की कई व्यवसायिक युक्तियों के बारे में जानकारी अपने इस वेबसाइट पर दिया है। मिलते हैं अगले आर्टिकल में, तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment