IMC बिजनेस की शुरुआत कैसे करना चाहिए। | How to Start IMC Business in Hindi

IMC business  जिसने बहुत ही कम समय में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में एक बहुत ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, और अब यह भारत के अलावा थाईलैंड, मलेशिया जैसी देशों में भी  बहुत तेजी  से बढ़ रहा है।

IMC का फुल फॉर्म इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉर्पोरेशन है

यह एक प्राइवेट कंपनी है जो की direct selling और नेटवर्क मर्केटिग  बिज़नस के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार दे चुकी है।

यह एक आयुर्वेदिक कंपनी है जिसके लगभग हर एक प्रोडक्ट 100% आयुर्वेदिक हैं। कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे भी हैं जिनकी डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा रहती है ।

IMC कंपनी को डॉ. अशोक भाटिया ने लगभग साठ  साल की उम्र में एक मिशन के तौर पर शुरुआत किया था । ताकि देश में बढ़ रही बीमारी और बेरोजगारी को ख़त्म किया जा सके।

इनका उद्देश्य  “स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत” और “स्वदेशी अपनाएं, देश बचाएं” के मुहीम को आगे बढ़ाना है।

यहाँ पर काफी लोग लाखों रूपये महीने भी कमा रहे हैं। इसके लिए यहाँ पर आपको अपने जान पहचान के लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करना होता है और उनका एक नेटवर्क बनाना होता है। आपके नेटवर्क में जैसे जैसे लोग प्रोडक्ट खरीदने लगेंगे आपका कमीशन लेवल बढ़ता जाता है और आपका इनकम बढ़ता जाता है।

लोगों को जो है नेटवर्क बनाना बहुत मुश्किल काम लगता है और यह मुश्किल काम है भी। लेकिन IMC व्यवसाय में अन्य कंपनियों के मुकाबले नेटवर्क बनाना बहुत ही आसान है इसके पीछे कई सारे कारण है।

लोग IMC में बड़ी आसानी से जुड़ जाते हैं इसकी सबसे बड़ी वजह है आईएमसी के दमदार प्रोडक्ट्स और फ़्री जोइनिंग।

और आज यहाँ डॉक्टर, इंजिनियर, CA, टीचर, स्टूडेंट, बिज़नेस मैन , अमीर, गरीब, मध्यमवर्गीय जैसे हर वर्ग के लोग जुड़ चुके हैं और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं।

 

IMC बिजनेस की शुरुआत कैसे करना चाहिए। | How to Start IMC Business

 

आईएमसी कंपनी प्रोफाइल

लुधियाना जो (पंजाब)  की कंपनी है  इस कंपनी का प्रोफाइल बहुत ही जबरदस्त है।

कंपनी की शुरुआत : 4 अप्रैल 2007

फाउंडर & चेयरमैन : डॉ. अशोक भाटिया

मैनेजिंग डायरेक्टर : श्री सत्यन भाटिया

हेडऑफिस : लुधियाना

मैन्युफैक्चरिंग यूनिट : हरिद्वार

 

कम्पनी अपना लगभग सभी प्रोडक्ट स्वयं बनाती है जो की अपने आप में बहुत बड़ी बात है । यह पहली ऐसी कंपनी है जिसका खुदका रेडियो चैनल और मीडिया हाउस है।

अगर हम कंपनी के सर्टिफिकेशन की बात करें तो यह लगभग हर संस्थान द्वारा प्रमाणित है।

 

भारत सरकार आयुर्वेद विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त

  1. H. O. से मान्यता प्राप्त
  2. ISO 9001-2008 से मान्यता प्राप्त
  3. GMP- Goods Manufacturing Practices
  4. GPP – Goods Packaging Practices
  5. HALAL
  6. HACCP
  7. Indian Direct Selling Association certified
  8. Federation of Direct Selling Association

ओपन इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी फॉर कॉंप्लिमेंटरी मेडिसिन श्री लंका द्वारा डॉ भाटिया को “डॉक्टरेट की मानद उपाधि” से सम्मानित किया गया एवं ज्यूल ऑफ़ इंडिया अवार्ड – गवर्नर ऑफ़ पंजाब द्वारा सम्मानित  किया गया

 

IMC के प्रोडक्ट्स

आईएमसी 400 से भी अधिक प्रोडक्ट बनाती है जिनके दाम भी सही होती हैं, ये कई   सारे केटीगरिज में प्रोडक्ट बनाती  हैं ।

  1. Health Care
  2. Personal Care
  3. Skin Care
  4. Hair Care
  5. Eye care
  6. Oral Care
  7. Ointments/oil
  8. Soups and juices
  9. Syrups and Ras
  10. Tablets
  11. Fitness and food
  12. Spices
  13. Agricultural
  14. Veterinary Products
  15. GarmentsGarments

 

आईएमसी में पैसे कमाना

IMC join करने के बाद आप सबसे पहले तीन चीजों की अच्छी तरह जानकारी लेनी होगी।

  1. कंपनी प्रोफाइल
  2. प्रोडक्ट
  3. बिज़नस प्लान

धीरे-धीरे अपना दुकान  बदलें

इसकी जगह IMC का प्रोडक्ट उपयोग  करना शुरू करें। जब तक आप खुद प्रोडक्ट उपयोग नही करेंगे आप अपना बिज़नस आगे नही बढ़ा पाएंगे।

कंपनी की वेबसाइट पर  जाकर ट्रेनिंग और इवेंट्स के बारे में पता करें और उसमे शामिल हों

यह बहुत ही जरुरी है, यहाँ से आपको काम करने का तरीका पता चलेगा।  अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों की लिस्ट बनायें और उन्हें आमंत्रित करें या उनसे मिलें और सबसे पहले बेहतर स्वास्थ्य के लिए IMC products के बारे में जानकारी दें। फिर उन्हें business opportunity के बारे में बताएं। इस काम में आप अपने अपलाइन की मदद ले सकते हैं।

जब लोग जुड़ते जाएँ तो उनके साथ मिलकर उनके पहचान वालों से मिलें और यही जानकारी उन्हें भी दें।

यही स्टेप आप और आपकी टीम बार-बार दोहराते रहें आपको पता भी नही चलेगा की आपकी टीम कब हजारों की हो चुकी है।

यदि आप नेटवर्किंग नही करना चाहते तो भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं।  या IMC का डिस्ट्रिब्यूटर बन सकते हैं या स्टोर खोल सकते हैं।

 

क्यों करें आईएमसी

जानते हैं आजकल कम उम्र में ही लोग BP, सुगर, कैंसर, हार्टअटैक जैसी बिमारिओं से ग्रसित हो रहें इनका क्या कारण है? प्रदूषण, और मार्किट में मिल रहे मिलावटी प्रोडक्ट्स हवा, पानी यहाँ तक की हम जो खाना खा रहे हैं उन सबमे भी खतरनाक केमिकल्स आ चुका हैं और इनसे बचना मुश्किल है।

लेकिन अगर आप IMC में आते हैं तो आप बड़ी-बड़ी बिमारियों से खुद को और अपने परिवार को बचा सकते हैं। IMC के प्रोडक्ट्स के रिजल्ट बहुत ही जबरदस्त हैं यहाँ हर तरह की बिमारियों का इलाज है।

इनकम प्लान इसका प्लान बहुत ही जबरदस्त है, और यहाँ आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं ।

  1. Retail Profit
  2. Bonus
  3. Performance Bonus
  4. Leadership Bonus
  5. Travel Fund
  6. Bike Fund
  7. Car Fund
  8. House Fund,
  9. Honorary Bonus,
  10. Royalty Bonus

 

इन सबके और भी इस Business के और भी कई सारे फायदे हैं

  1. आर्थिक स्वतंत्रता
  2. समय की आजादी
  3. खुद का व्यवसाय
  4. Passive income
  5. जल्दी रिटायरमेंट
  6. नाम कमाना
  7. अपने बच्चों के लिए जायदाद छोड़ना
  8. लोगों की मदद करना
  9. आपके छोड़ने या मृत्यु के बाद आपका बिज़नस आपके परिवार को ट्रान्सफर हो जाता है ।

Leave a Comment