इन्शुरन्स या बिमा बिज़नेस कैसे शुरू करें? [2022] | Insurance Business Kaise Shuru Kare?

विभिन्न तरह के इंसुरेंस की स्कीम और कम्पनीज दिन प्रतिदिन जनप्रिय होते जा रहा हैं। लोग आज इंसुरेंस कराके खुदको सेक्युर रखना चाहते हैं। आपको पता है की एक इंसुरेंस कंपनी हर साल करोड़ों का टर्न ओवर करते हैं। अगर आप भी एक इंसुरेंस की बिज़नेस या कम्पनी की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको  इंसुरेंस में बहुत ही मुनाफ़ा होगा और इसे करके हम कैसे सफल हो सकते है की वारे मे बताएंगे।

आज के समय में सरकार इंसुरेंस बिजनेज  के लिये काफि नयी नियम बना रही हैं। इसके अन्तर्गत भारतीय बीमा नियामक एवं बिकास प्रधिकरण लोगो को ऑनलाइन बीमा प्रोडक्ट बेचने तथा अपना फर्म शुरू करने का मौका दे रही हैं। यदि आपकी रुचि है इंसुरेंस बिज़नेस मे है तो आपके लिये काफि अच्छा मौका हैं। और इंसुरेंस बिज़नेस के दो तरीके होते हैं।

इन्शुरन्स या बिमा बिज़नेस कैसे शुरू करें?

(i) खुदका कंपनी खोलके

(ii ) या इंसुरेंस एजेंट  बनके।

अगर आप अपना ख़ुद का बिज़नेस कम्पनी शुरू करना चाहते हो तो सबसे पहले LLP बना कर इंसुरेंस मार्केटिंग फर्म के लिये आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आपको IRDA के पास आवेदन करना होगा। आपकी networth मिनिमम 10 लाख होना जरूरी हैं। LLP मे आवेदन करने के बाद आपको फर्म का लाइसेंस दे दिया जाएगा। लाइसेंस मिलने के बाद आप इंसुरेंस  की सारे स्कीम जैसे लाइफ इंसुरेंस, हेल्थ इंसुरेंस, मुचुअल् फंड आदि बेच सकेंगे।

इंसुरेंस बिज़नेस को करने का दूसरा तरीका है इंसुरेंस की एजेंट बनकर आज भारत मे वर्तामान 24 से ज्यादा insurance companies उपलब्ध हैं! जैसे की Bajaj Allianz, Birla Sun Life, DHFL Pramerica, Bharti Axa आदि। आप चाहे तो इन सभी companies मे join हो सकते हैं। Health और life insurance के products मे काम करके आप 30℅ तक commision पा सकते हो। यानी किसी policy का प्रीमियम 1 लाख रुपये हैं तो आपको 30 हज़ार रुपये मिलेंगे।

 

Insurance कम्पनी कैसे पैसे कमाते है

दोस्तों अगर हम insurance companies की मेजर इनकम source को देखे तो वो है उसकी premium। अगर आपको premium के वारे मे पता नहीं है तो आपको बता दु की जब भी आप एक insurance को करवाते हो तो आपको एक रकम देना पड़ता है! उसी रकम को premium कहते हैं। Insurance करवाते वक्त कम्पनी आपको भरोषा दिलाते की आपने जितने package का insurance करायी है उतने पैसा आपकी मुस्किल समय मे आपको मिल जाएगा। मान लीजिये की वो premium 10 हज़ार का है, तो इसी तरह वो कम्पनी देश की लाखों लोगो से वो premium ले लेता हैं। उस लाखों लोगो की premium amount की हिसाब से insurance कम्पनी के पास करोड़ों रुपये आ जाता हैं।

 

Insurance business मे ज्यादा Client कैसे पाये

आप insurance की business मे कितना पैसा कमा पाओगे, ये इस बात पर निर्भर करते है की आप कितना clients aquire कर पाते हो! इसलिए ज्यादा clients होना बहुत ही जरूरी हैं। दोस्तो आपको बता दु की Clients को अधिक मात्रा मे पाने के लिये आपको कुछ strategy के साथ चलना पड़ेगा। जैसे की:-

  • आपकी network या community को बढ़ाये! इसके लिये आप विभिन्न तरह की Trade shows, Meetup events, Charity Events, Meetings आदि मे जा सकते हैं। जितने ज्यादा लोगो के साथ आपकी contacts होंगी, उतने ज्यादा आप business कर पायेंगे।
  • अपनी comunication skill को बेहतर बनाइये। एक insurance की डील को पक्का करने के लिये आपको clients के साथ बात करना आना चाहिये। लोगो के साथ बात करने की कला रहने से आप इस बिजनेस में काफी तरक्की कर सकते हो।
  • अगर आप किसी एक कम्पनी के साथ ही काम करना चाहते हो तो आप उस field मे एक्सपर्ट होने की कोशीश करें। इससे ये फायदा होगा की आप उस फील्ड की एक प्रोफेशनल बन जायोगे। Clients भी एक professional एजेंट या कम्पनी के साथ Deal करना पसन्द करती हैं।
  • अगर आप एक सफल इंसुरेंस बिज़नेस करना चाहते हो तो इसे आप मन लगाकर करें और हमेशा अपने बिज़नेस के ऊपर काम करते रहे।

 

इंसुरेंस बिज़नेस की मार्केटिंग

बिजनेस को बड़ा मुकाम तक ले जाने के लिए मार्केटिंग करना काफी जरूरी है! अगर आपके पास ज्यादा investment हैं तो आप TV मे advertise कर सकते हो। ऐसा करने से लोगो को आपके बिजनेस के वारे में पता चलेगा। अगर आपके पास ज्यादा investment नहीं है तो आप डिजिटल मार्केटिंग करके सोशल मीडिया साइट्स पर लोगो को ads देखा सकते हो। मार्केटिंग करने से आपकी कंपनी Grow होती है, धीरे धीरे जब लोगो को अपनी कंपनी के वारे में जागरुक होंगे तब आपकी बिजनेस में प्रॉफिट भी ज्यादा होंगे।

Leave a Comment