Pilot Kaise Bane – पायलट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करें

Pilot kaise bane, pilot banne ke liye kya karna hota hai, पायलट बनकर क्या करना होता है, पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप 

बचपन से लोगों के बहुत से सपने होते हैं कोई डॉक्टर बनना चाहते हैं कोई इंजीनियर तो कोई टीचर तो कोई पायलट, लेकिन उनको यह नहीं पता होता कि वह कैसे अपने सपने तक पहुंच सकते है।  हमारे आज के ब्लॉग में आपको pilot kaise bane और इसमें कितना समय लगता है आदि की जानकारी दी जाएगी। 

पायलट कैसे बनें, Pilot kaise bane

अगर आप का भी सपना पायलट बन कर आसमान की ऊंचाइयों को छूना है । पायलट बनना कई युवक-युवतियों का सपना होता है लेकिन ज्ञान के अभाव के कारण वे अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं और इसमें अपना करियर बनाने में असमर्थ रहते हैं पायलट बनने के लिए आपको सही ज्ञान और दिशा का पता होना आवश्यक है जिससे कि आप अपने पायलट बनने के सपने को पूरा कर सकें।

पायलट बनने के लिए आपको पायलट प्रवेश परीक्षा को क्लियर करना होता है जिसके निम्न चरण होते है-

लिखित परीक्षा(written test)

मेडिकल परीक्षा(Medical examination)

साक्षात्कार(interview)

 

पायलट बनने में कितना समय लगता है,Pilot kaise bane

अगर पायलट बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी फ्लाइंग क्लब में एडमिशन लेना होगा,जो डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल (DGCA), गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त हो, इसके साथ ही आपको स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है और एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा, उसके बाद आपको ट्रेनिंग पूरी करनी होगी।इंडिया में आपको पायलट बनने के लिए 2 से 3 साल का समय लगता है क्योंकि हमारे यहाँ संसाधनों की कमी है और अगर आप विदेश जाकर पायलट बनना चाहते हैं 1 साल में पायलट बन सकते हैं।

पायलट बनने के लिए योग्यताएं,Pilot kaise bane

अगर आपको पायलट बनना है  तो आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुल फील करना जरूरी होता है तभी आप पायलट बन सकते हैं पायलट बनने के लिए योग्यता निम्नानुसार है-

कैंडिडेट को भारतीय नागरिक होना चाहिये।

आपका दसवीं पास करना जरूरी है।

और 12th क्लास फिजिक्स,केमिस्ट्री, गणित के साथ न्यूनतम 50℅ अंकों से  पास करना जरूरी है।

आपको इंग्लिश बोलना अच्छे से आना चाहिए।

आपकी ऊंचाई कम से कम 5 फीट होनी चाहिए।

आपकी उम्र कम से कम 16 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए।

आपको किसी भी तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए।

आपकी आंखों का विजन एकदम सही होने चाहिए।

इसके अलावा आपको पायलट बनने के लिए कोर्स भी ज्वाइन कर सकते है।

करियर विकल्प

पायलट के क्षेत्र में करियर विकल्प की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है

एयरलाइन पायलट

एक पायलट वह होता है जो दुनिया भर में अधिक दूरी पर यात्रियों और कार्गो को एक निश्चित समय पर ले जाने के लिए एयरलाइन को उड़ाने में शामिल होता है। यह पायलटों के लिए नंबर वन करियर माना जाता है। एक वाणिज्यिक पायलट यात्रियों और कार्गो को कम दूरी पर ले जाने के लिए क्षेत्रीय एयरलाइन को उड़ाने में शामिल होता है। युवा उम्मीदवार इस करियर को पसंद करते हैं क्योंकि इसमें रात भर की कम यात्राओं की आवश्यकता होती है और यह आपको घर के करीब रखेगा।

कॉर्पोरेट पायलट

एक कॉर्पोरेट पायलट निजी उद्यमों या व्यक्तियों के लिए छोटे कॉर्पोरेट टर्बोप्रॉप और जेट उड़ाने में शामिल होता है ताकि कॉर्पोरेट अधिकारियों की बैठकों में यात्रा में सहायता की जा सके।

लड़ाकू पायलट

लड़ाकू पायलट को एक सैन्य पायलट के रूप में भी जाना जाता है, आपको वायु सेना या सेना के लिए काम करने, सैन्य विमान उड़ाने और सैन्य कार्गो और सवारों के परिवहन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। लड़ाकू पायलट हवाई युद्ध में भी शामिल होते हैं।

चार्टर पायलट

विशिष्ट गंतव्यों के लिए यात्रियों को उड़ाने वाले पायलट को चार्टर पायलट के रूप में जाना जाता है, इसे “एयर टैक्सी” भी कहा जाता है। आप अपनी निजी चार्टर कंपनी संचालित कर सकते हैं या अन्य चार्टर एयरलाइनों के लिए काम कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद पायलट बनने के लिए और इनमें प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना ज़रूरी है यह एक कठिन परीक्षा होती है जो UPSC द्वारा आयोजित कराई जाती है। इसकी ट्रेनिंग 3 वर्ष की होती है ट्रेनिंग के पश्चात उम्मीदवार परमानेंट कमीशन ऑफिसर के रूप में इंडियन एयरफोर्स स्टेशन में पायलट के तौर पर नियुक्ति पाता है।

पायलट बनने में कितना खर्चा होता है ,Pilot kaise bane

 दोस्तों पायलट बनना महंगा होता है क्योंकि इसका खर्च आपको स्वयं ही उठाना पड़ता है।दोस्तों पायलट बनने में बहुत खर्च होता है इसकी पढ़ाई काफी महंगी होती है, इसका खर्च कम से कम 20 से 25 लाख होता है। इसका खर्च इसपर निर्भर करता है कि आपने किस प्रशिक्षण संस्थान में एडमिशन लिया है। अगर आप कम पैसों में पायलट बनना चाहते हैं तो आपको पहले इंडियन एयरफोर्स जॉइन करनी होगी।

भारत में पायलट ट्रेनिंग सेंटर

  1. एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी, इंदौर
  2. ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे
  3. एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग, दिल्ली
  4. इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन, नई दिल्ली
  5. इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई
    1. सूर्यकांत त्रिपाठी

बेस्ट भारतीय कॉलेज

भारत में ये कुछ स्मान्यता प्राप्त कॉलेज, विश्वविद्यालय और अकादमियां हैं जो एक पेशेवर पायलट के रूप में आपके करियर के निर्माण के लिए आवश्यक मूलभूत और तकनीकी कौशल प्रदान करती हैं:

  1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी
  2. बॉम्बे फ्लाइंग क्लब
  3. राजीव गांधी एकेडमी ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी
  4. मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब
  5. राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान
  6. अहमदाबाद एविएशन एंड एरोनॉटिक्स लिमिटेड
  7. सीएई ऑक्सफोर्ड एविएशन अकादमी
  8. इंडिगो कैडेट प्रशिक्षण कार्यक्रम
  9. सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान
  10. पुडुचेरी ठाकुर कॉलेज ऑफ एविएशन
  11. गवर्नमेंट फ्लाइंग क्लब
  12. ओरिएंट फ्लाइंग स्कूल
  13. उड्डयन और विमानन सुरक्षा संस्थान
  14. पायलट बनने के लिए स्किल्स
  15. मजबूत तकनीकी कौशल
  16. आलोचनात्मक सोच और निर्णय लेना
  17. स्थितिजन्य और पर्यावरण जागरूकता
  18. अच्छा संचार कौशल
  19. अत्यधिक केंद्रित और अनुशासित व्यक्तित्व
  20. उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयासरत
  21. उच्च स्तरीय लचीलापन
  22. मानसिक स्थिरता और शारीरिक फिटनेस
  23. टीम वर्क की अच्छी समझ
  24. अंतर्निहित या सीखा नेतृत्व गुणवत्ता
  25. प्रमुख भर्तीकर्ता

एक बार जब आप सही शिक्षा पूरी कर लेते हैं और आवश्यक प्रमाणन या लाइसेंस प्राप्त कर लेते हैं, तो एक पायलट के रूप में आपका आकर्षक करियर शुरू हो जाता है। तो आइए इस क्षेत्र के कुछ प्रमुख नियोक्ताओं (employers) पर एक नजर डालते हैं-

  1. Air India
  2. IndiGo
  3. Air Asia
  4. Spice Jet
  5. Air India Charters Ltd
  6. Alliance Air
  7. India Jet Airways
  8. Air Costa

Leave a Comment