सरकारी टीचर या प्राइवेट टीचर बनने के लिए कुछ आवश्यक प्रोसेस है, Government या Sarkari Teacher kaise bane, आपको सरकारी टीचर बनने के मार्ग का पता होना चाहिए । सर्वप्रथम यह आवश्यक हैं कि आपको यह सब पता होना चाहिए कि आप Sarkari teacher kaise bane आप इन-इन शिक्षाओं को प्राप्त कर के सरकारी टीचर बन सकते हैं।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानिंगे की वह कौन-कौन से कोर्स हैं। जिन्हें करके आप सरकारी टीचर बन सकते हैं। आप निम्न कोर्स करने के बाद सरकारी टीचर बन सकते हैं। जो इस प्रकार हैं –
Step 1 : 12 वीं की परीक्षा पास करें, Sarkari teacher kaise bane ।
सरकारी टीचर बनने के मार्ग की प्रथम सीढ़ी हैं इंटरमीडिएट है। इसके अंतर्गत आपको यह चयन आवश्यक हैं कि आप किस विषय को पढने में रुचि ले रहे हैं। आपका यह सिलेक्शन आगे चलकर आपको शिक्षक बनने के लक्ष्य के पीछे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
Step 2: Graduation कंप्लीट करें, Sarkari Teacher kaise bane
ग्रेजुएशन के अंतर्गत कोर्स (BA,BSC,B.COM) का चयन आपको अपने 11th और 12th के विषयों के आधार पर करना अनिवार्य हैं। अगर 11th और 12th में आपकी Science Side हैं तो आपको BSC Course का चयन करना चाहिए। इसी तरह अगर Math हैं तो B.COM Course एवं Art Subjects (Political Science, History, Economics etc.) हैं तो BA Course करना चाहिए।
ग्रेजुएशन का कोर्स करते समय आपको यह जरूर ध्यान देना चाहिए कि आपका Subject Combination बन रहा हैं जैसे- राजनीति-विज्ञान का इतिहास के साथ संबंध होता हैं। अन्यथा भविष्य में आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं।
Step 3: Post Graduation कंप्लीट करें
हालांकि आप सिर्फ Graduation के साथ B.Ed या विशेष शिक्षा प्राप्त कर अध्यापक बन सकते हैं। लेकिन अगर आप PGT टीचर या लेक्चरर या प्रोफेसर बनना चाहते हैं। तो आपको पोस्ट ग्रेजुशन करना अनिवार्य हैं। यह एक विषय से होता हैं।
अगर आपने ग्रेजुएशन बीए से किया है तो मास्टर्स इन आर्ट्स कोर्स करे। बीएससी किया है मास्टर्स इन साइंस कोर्स करें। और यदि आपने बीकॉम किया हैं तो मास्टर्स इन कॉमर्स का कोर्स करें। याद रहे ये उस विषय से करें। जिसमें आपकी रुचि हो और उस विषय का ज्ञान आपको अधिक हो। यह विषय आपके ग्रेजुएशन के विषयों में से एक होना चाहिए।
Step 4: B.Ed Course करें, Sarkari Teacher kaise bane
अगर आप सरकारी टीचर बनना चाहते हैं। तो आपको B.Ed Course करना अनिवार्य हैं। यह आपके अंदर शिक्षण के कौशलों का विकास करता हैं। इसके अंतर्गत आपको Teaching Training या रीयल टीचिंग जैसे अवसर प्रदान किए जाते हैं।
B.Ed कोर्स 2 वर्षों की अवधि का कोर्स होता हैं। अगर आप सामान्य वर्ग के हैं तो आपको 50% अंकों के साथ और यदि आप अनुसूचित जाति या जनजाति से हैं। तो आपको 45% अंको के साथ पास करना अनिवार्य हैं। इस कोर्स को करने के बाद यदि आप चाहें तो किसी Private Schools में अध्यापक के पद पर नियुक्त हो सकते हैं।
Step 5: सी टी ई टी और टी ई टी परीक्षाओं को पास करें
सी टी ई टी (Central Teaching Eligibility Test) और टी ई टी (Teaching Eligibility Test) यह शिक्षक के शिक्षक बनने का प्रमाण हैं। इन परीक्षाओं को पास करने के बाद आप KVS और NVS विद्यालयों की अध्यापक भर्ती परीक्षाओं हेतु योग्य हो जाते है।
यह दोनों परीक्षायें दो भागों में होती हैं। प्रथम परीक्षा और द्वितीय परीक्षा इसकी प्रथम परीक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं के अध्यापकों के लिए होती हैं। द्वितीय परीक्षा 6 से 8 तक के कक्षाओं के अध्यापक बनने वाले छात्रों के लिए होती हैं।
Step 6: D.El.Ed Course करें
अगर आप प्राइमरी लेवल पर टीचर बनने की सोच रहे हैं तो आप B.Ed कोर्स के स्थान पर D.El.Ed कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स भी बीएड की ही भांति 2 वर्ष का होता हैं। जिसमें आपके शिक्षण संबंधित कौशलों में वृद्धि करने का कार्य किया जाता हैं।
अगर आप सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो इस कोर्स को करने के बाद आपको सीटीईटी या टीईटी जैसी परीक्षाओं को क्लियर करना आवश्यक हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट प्राइमरी स्कूल में भी शिक्षण संबंधित कार्य कर सकते हैं।
TGT Teacher कैसे बनें
TGT (Trained Graduate Teacher) टीचर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन और बीएड 50% अंकों से पास करना अनिवार्य हैं। इसके साथ-साथ आपको TET जैसी परीक्षा पास करना भी जरूरी हैं। टीईटी अध्यापक बनने के पश्चात आप 6 से 10 तक कि कक्षाओं के शिक्षक बन सकते हैं।
PGT Teacher कैसे बनें
PGT (Post Graduation Teacher) टीचर बनने के लिए Post graduation (MA, MSC,M.COM) के साथ-साथ B.Ed होना अनिवार्य हैं। अगर आप सामान्य वर्ग से हैं तो इनमें 50% अंक और यदि आप अनुसूचित जाति या जनजाति से हैं तो 45% अंको के साथ पास होना अनिवार्य हैं।
इसके साथ-साथ आपको PGT सरकारी टीचर बनने के लिए CTET और TET जैसी परीक्षाएं पास करना अनिवार्य हैं। जो अध्यापक की गुणवत्ता की पात्रता का प्रमाण होती हैं। उसके बाद PGT Teacher की पोस्ट के लिए आवेदन कर सरकारी टीचर बन सकते हैं और चाहें तो Private School में भी PGT Post Join कर सकते हैं।
Professor कैसे बनें
अगर आप किसी महाविद्यालय में प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो आपको Post Graduation के बाद Net की परीक्षा पास करना अनिवार्य हैं। आप P.Hd कर सकते हैं। यह सब करने के बाद आपको Assistant Professor के पद पर नियुक्त किया जाए। जिसमें आपको अच्छा खासा वेतन दिया जाता हैं ।
Assistant Professor बनने के बाद जब आपके पास अनुभव हो जाता हैं। तो आपको Pramotion के तौर पर Professor बना दिया जाता हैं। इसके साथ ही साथ आने वाले भविष्य में आपके योगदान को देखते हुए। आपको उस विषय का HOD (Head of Department) बना दिया जाता हैं।